Bumble pe achi profile kaise banaye? - कैसे बनाएं एक बेहतरीन बम्बल प्रोफाइल ?

 कैसे बनाएं एक बेहतरीन बम्बल प्रोफाइल ?


बम्बल एप | यानी जहां आप अपने लिए डेटिंग पार्टनर ढूंढ सकते हैं | दोस्त बना सकते हैं |और अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए अपने प्रोफेशन से संबंधित लोगों के साथ कनेक्शन बना कर अपने करियर में काफी कुछ अच्छा कर सकते हैं |

क्योंकि बम्बल एप सिर्फ और सिर्फ आपके लिए डेटिंग पार्टनर ढूंढने में मदद नहीं करता | आपके लिए आपकी जिंदगी का अकेलापन दूर कर सकने के लिए दोस्त भी ढूंढ सकता है | और दूसरी तरफ अगर आप किसी अच्छी जॉब की तलाश में है तो आप अपने सोशल नेटवर्क को बढ़ाकर एक अच्छा जॉब भी पा सकते हैं | लेकिन ऐसा सबके साथ क्यों नहीं होता | कितने सारे लोग हैं जो बम्बल एप पर अपना प्रोफाइल बनाते हैं | लेकिन उन्हें ना तो अपने मन  मुताबिक पार्टनर मिलता है | और ना ही अपने प्रोफेशनल नेटवर्क को बढ़ाने में कोई मदद मिलती है | 


कैसे बनाएं एक बेहतरीन बम्बल प्रोफाइल ichhori.com


वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी मिल जाएंगे जिनको हर दिन न जाने कितने लाइक मिल जाते हैं | और जिनका प्रोफाइल हमेशा स्पॉटलाइट में दिखाई देता है | तो आखिर ऐसा क्या होता है इन लोगों के प्रोफाइल में जो बहुत जल्दी ही बम्बल एप पर अपने आप को हाईलाइट करने में सफल हो जाते हैं| 

 इसके पीछे होता है उनका प्रोफाइल | जी हां प्रोफाइल बनाने का भी अपना एक अलग ही तरीका होता है | जब भी आप  बम्बल ऐप पर अपना प्रोफाइल बनाते हैं ,तो आपके लिए बहुत जरूरी हो जाता है | अपने बारे में बड़े ही रचनात्मक तरीके से लिखना, और अपने आप को इस ढंग से सामने लाना ताकि लोग आपके प्रोफाइल को देखकर आपसे आकर्षित हो सके |

अगर आप बम्बल एप पर एक दोस्त को ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए अपने प्रोफाइल में अपने हॉबीज के बारे में लिखना जरूरी है | वहीं दूसरी तरफ अगर आप बम्बल बिज ऑप्शन में जाकर कोई अच्छी जॉब ढूंढना चाहते हैं, तो आपको अपनी स्किल्स को सही तरीके से वहां पर दिखाना बहुत जरूरी है|  ताकि उस जॉब से संबंधित लोग आपका प्रोफाइल देखकर आपके बारे में सही जानकारी प्राप्त कर सके |


 बम्बल प्रोफाइल बनाने के लिए कुछ मजेदार सुझाव


  1. संक्षिप्त शॉर्ट में लिखें

जब भी आप बम्बल एप पर अपना प्रोफाइल बनाएं तो अपने बारे में सारी जानकारी संक्षिप्त में लेकिन सही तरीके से लिखें | ध्यान रखिएगा इस तरह की डेटिंग और सोशल नेटवर्किंग ऐप पर दूसरे लोग आपके बारे में पूरी कहानी नहीं सुनना चाहते बस कुछ ही शब्दों में लिखे गए आपके परिचय को पढ़कर वह आपके बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं |


  1. अपने प्रोफाइल में अपने बारे में खास तीन चीजें जरूर शामिल करें


इसका मतलब यह हुआ कि आपके बारे में वह खास तीन चीजें जो आपको बाकी लोगों से अलग बनाती है वह क्या है | बम्बल प्रोफाइल पर इसके बारे में लिखना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है |

  1. बम्बल प्रोफाइल मैं पॉजिटिव लैंग्वेज का उपयोग करें

अपने प्रोफाइल के अंदर हमेशा आप जो चाहते हैं ,उसके बारे में बात करें |

जैसे कि अगर आप बम्बल बिज में अपना प्रोफाइल बना रहे हैं तो उस वक्त इस बात का ख्याल रखें कि आप किस तरह का जॉब या अपने कैरियर में किस ऑप्शन की तलाश में है ? उसके बारे में  लिखें | 

अगर आप यह लिखते हैं कि आप” फला जॉब नहीं चाहते”

 तो आपका प्रोफाइल उतना प्रभावी नहीं दिखाई देता|

 उदाहरण के लिए

” मैं एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट की जॉब चाहता हूं “

लिखना ज्यादा बेहतर रख लगेगा | बजाय इसके 

मैं एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट बनना चाहता था

  1. अपने बारे में लिखने के साथ-साथ आप अपनी मैच से क्या चाहते हैं वह भी लिखें

अपनी हॉबीज, इंटरेस्ट और अपनी जानकारी के साथ-साथ आप अपने होने वाले मैच में क्या-क्या खूबियां पाना चाहते हैं? इसके बारे में जरूर लिखें | उदाहरण के लिए

अपने बारे में - “मुझे ट्रैवल करना पसंद है “

अपने होने वाले मैच के बारे में  -

म्यूजिक पसंद करने वाले साथी की तलाश में हूं”

  1. अपनी तस्वीरों को कहने दे आप की कहानी

आप बम्बल एप पर किस क्रम में?  और किस तरह की फोटो लगाते हैं ?

यह आपके प्रोफाइल को प्रभावशाली बनाने में काफी हद तक महत्वपूर्ण है |

आप की पहली फोटो आपकी एक तस्वीर होनी चाहिए जिसमें आपका चेहरा साफ साफ दिखाई दे रहा हो | आप की दूसरी फोटो आपकी किसी बहुत खास हॉबी या जो आप करते हैं उससे संबंधित होने चाहिए | जैसे अगर आप पेंटर हैं तो पेंटिंग बनाते हुए आपकी कोई  तस्वीर

कुछ तस्वीरें आपकी अपने दोस्तों के साथ हो सकती है| आपकी किसी ट्रेवल मेमोरी से संबंधित हो सकती है | या फिर हाल ही में आप किसी पार्टी में गए थे वहां की हो सकती है | ध्यान रखिएगा की तस्वीरें पुरानी ना हो | और जैसे आप वर्तमान में दिखते हैं वैसी हो | पुरानी तस्वीरों का बम्बल एप पर उपयोग करने से आपको कुछ खास हासिल होने वाला नहीं है |

अपनी रचनात्मकता दिखाने का प्रयास करें

 बंबल के प्रोफाइल में आप जितने इंटरेस्टिंग यानी कि रुचिकर दिखाई देंगे उतना ही लोग आपसे प्रभावित होंगे | और आपको लाइक करेंगे | इसका सीधा-सीधा मतलब यह हुआ कि जल्दी ही आपको अपनी पसंद का मैच मिलने के अवसर बढ़ जाएंगे |  रचनात्मकता या क्रिएटिविटी दिखाने से यहां मतलब है कि आप जब भी अपना प्रोफाइल बनाएं तो उसमें कुछ ऐसा लिखे जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर सके|

 जैसे कि किसी फिल्म का कोई गाना या कोई डायलॉग या फिर आपकी पढ़ी हुई कहानी बुक का कोई ऐसा डायलॉग |जो सीधे-सीधे आपकी पर्सनालिटी को दिखाता हो | आप उसका उपयोग कर सकते हैं | और अपनी प्रोफाइल को दूसरे लोगों की तुलना में काफी ध्यान आकर्षित करने वाला बना सकते हैं |

अपनी पसंद खुल कर बताएं 

क्योंकि बम्बल एप सिर्फ और सिर्फ डेटिंग के लिए पार्टनर ढूंढने तक ही सीमित नहीं है | यहां पर आप कुछ ऐसे दोस्तों को भी ढूंढ सकते हैं जिनकी जीवनशैली या जिनकी पसंद नापसंद आपके पसंद से मिल सकती हो | मान लीजिए आपको पहाड़ों पर जाकर ट्रैकिंग करना पसंद है , आपको देर रात मूवी देखना पसंद है ,या फिर आप एक म्यूजिक बैंड खोलना चाहते हैं| तो आपके लिए बहुत जरूरी हो जाता है कि आप अपनी सारी पसंद की चीज है बम्बल एप पर एक लिस्ट की तरह लोगों सामने लिख दें | ताकि आपके लिए अपनी पसंद के दोस्तों को ढूंढना आसान हो जाए | या फिर आपको कोई ऐसा डेटिंग पार्टनर मिल जाए जिसके ख्याल आपसे खूब मिलते हो | और अगर बात जॉब की करें तो हो सकता है कोई ऐसा एंपलॉयर जो आपके प्रोफाइल को देखकर आप से प्रभावित हो जाए | और आपको जल्दी ही कैरियर में आगे बढ़ने के अच्छे अवसर मिल जाए |


बातचीत को जारी रखने के लिए सुझाव जैसा कि आप सब जानते हैं बम्बल एप में पहले मैसेज करने का अधिकार सिर्फ फीमेल को होता है | जैसे ही आपको अपने मैच की तरफ से कोई मैसेज मिलता है, तो आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप अपनी तरफ से कुछ इस तरह का मैसेज करें ताकि आप दोनों के बीच की बातचीत खत्म ना हो | इसलिए आपको सामने वाले की रूचि के अनुसार बातचीत को जारी रखना आना चाहिए| उसकी हॉबी और उसके इंट्रेस्ट के अनुसार बात करें | सामने वाले को मौका दे अपनी बात कहने का | याद रखिए बम्बल एप पर आपके पास सिर्फ 24 घंटे का वक्त होता है और इन्हीं 24 घंटों में आपको अपने  मैच से की तरफ से मिलने वाले मैसेज पर प्रतिक्रिया देने का वक्त मिलता है | 


सारांश

डेटिंग, दोस्तों और करियर इन तीनों से जुड़ी बम्बल एप पर आपका प्रोफाइल कितना प्रभावशाली है | यह आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है | किस भाषा में और किस रचनात्मकता के साथ आपने अपने आप को यहां पर दर्शाया है |उसी पर आपके प्रोफाइल की पापुलैरिटी यानी की लोकप्रियता निर्भर करती है | ऊपर जितने भी सुझाव आपके लिए लिखे गए हैं उनके अलावा एक सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण सुझाव होता है

 बम्बल एप पर उपलब्ध बैज का उपयोग करना |   बैज का उपयोग करने से आप बहुत ही शार्ट में अपनी जिंदगी के बारे में बता सकते हैं |

 जैसे कि आप किस धर्म में विश्वास करते हैं |

 आप की राजनीतिक पसंद क्या है  ?

आप किस तरह की जीवन शैली को अपनाना पसंद करते हैं ?

और वह कहते हैं ना एक इमोजी बहुत सारे इमोशंस को दिखाने के लिए काफी होता है | तो अपने प्रोफाइल को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए शब्दों की जगह कहीं-कहीं इमोजी का उपयोग भी करें | और अपने प्रोफाइल को प्रभावशाली और सकारात्मक बनाए |《फिर देखिए किस तरह बम्बल एप पर आप स्पॉटलाइट में नजर आएंगे |


Previous Post Next Post