Online Dating karte hue kaise Safe rahe? - ऑनलाइन डेटिंग करते समय कैसे सुरक्षित रहें ?

 

15 से 20 वर्ष की आयु में आते आते इस उम्र के बच्चों को अपने से अपोजिट सेक्स के बारे में जानने की उनसे दोस्ती बढ़ाने की चाहत बदलते हारमोंस के कारण प्रबल होती जाती है| इसे आजकल सोशल मीडिया ने और बढ़ावा दे रखा है| कई सारी ऐसी ऐप है जिनके जरिए आप आसानी से किसी से भी दोस्ती कर सकते हैं| जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट इन प्लेटफार्म पर आप दोस्त बना कर अपने दोस्तों के साथ अपने विचार, अपनी खुशियां ,अपने दुख सब कुछ  बांट सकते है| एक हद तक यह सब कुछ सुरक्षित है| जहां पर अननोन पर्सन से दोस्ती होने के बावजूद आपको ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है| 

safe online dating ichhori.webp


मगर आजकल कम उम्र के बच्चों में ऑनलाइन डेटिंग का ऐप काफी चलन में है| इन लोगों के अनुसार जब सारी चीजें ऑनलाइन हो गई है! कमाई ऑनलाइन, खर्चा ऑनलाइन, शॉपिंग ऑनलाइन, तो डेटिंग भी ऑनलाइन ही होनी चाहिए |बडती हुई  टेक्नोलॉजी की दुनिया में लोगों को वर्चुअल लाइफ ज्यादा पसंद आने लगी है| मगर अभी भी यह एक अनसुलझा प्रश्न है कि ऑनलाइन डेटिंग करने से क्या प्यार मे सच में सच्चे प्यार वाली फीलिंग जाती है या फिर कुछ हद तक यह आपको मानसिक सुख देने का ही कार्य करती हैं|

क्या होती है ऑनलाइन डेटिंग -

लड़का और लड़की की पहली मुलाकात हमेशा ही बहुत खास होती है |एक समय था जब उन दोनों की पहली मुलाकात उनके घर वालों के सामने उनके द्वारा तय किए गए जगह और टाइम पर ही होती थी |मगर अब वक्त के साथ यह परंपरागत तरीका काफी बदल चुका है |अब फेस टू फेस मिलने के पहले लड़का लड़की ऑनलाइन मिलना ही पसंद करते हैं |ताकि आसानी से एक दूसरे को अपने मन की बात कह सके| यह सुनने में जितना मजेदार लगता है, हकीकत में यह उतना ही रिस्की होता है|

 मगर फिर भी जब आप अपनी लाइफ में व्यस्त रहते हैं| ऑफिस ओर पढ़ाई के दौरान आप अपने दोस्तों की तलाश को पूरा नहीं कर पा रहे हैं, तो ऑनलाइन डेटिंग आपके लिए ही है |जहां एक क्लिक पर आपकी पसंद के अनुसार मैच आपके सामने होता है| इन  पर रजिस्टर करके आप अपने शहर में रह रहे अपने कम्युनिटी या चॉइस के अनुसार दोस्ती कर सकते हैं|

ऑनलाइन डेटिंग के दौरान ध्यान देने योग्य बातें-

1- प्रोफाइल चेक कर ले- ऑनलाइन दोस्त हमारे लिए अजनबी होते हैं| हम इन लोगों को इन साइट पर ही पहली बार मिलते हैं |किसी  की भी तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाने के पहले उसकी प्रोफाइल को अच्छी तरह से देख ले |ऑनलाइन दोस्ती होते ही ,उससे चैट स्टार्ट मत करिए |पहले उसकी ऑनलाइन एक्टिविटी को ऑब्जर्व करें| इससे आपको उनकी पसंद या नापसंद का आसानी से अंदाजा लग जाएगा |इसके अलावा   इन app के अतिरिक्त अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी उनकी प्रोफाइल चेक करें| जैसे कि एजुकेशन, जॉब प्रोफाइल ,उनका बीता हुआ कल और आज |

इस तरह की शार्ट टर्म रिसर्च से आप अपने दोस्तों के प्रति श्योर  हो जाते हैं|

2-चेट की शुरुआत-

ऑनलाइन डेटिंग के दौरान चेटिग ही सबसे ज्यादा मायने रखती है|| कभी भी चैटिंग शुरू करने के पहले उनके पोस्ट पर लाइक और कमेंट कर सकते हैं| और भी आपके कमेंट पर कोई अच्छा रिएक्शन आये तो ही सार्थक शब्दों के साथ अपनी चैटिंग को आगे बढ़ाएं सामान्य तोर पर जब वो ऑनलाइन ना हो तो हाय या हेल्लो का मैसेज ना भेजें साथ ही उनके किसी भी मैसेज का रिप्लाई काफी सोच समझकर ही करें|

3- नो डर्टी टॉक्स- ऑनलाइन चैटिंग करते हुए भी अपने रिश्ते की मर्यादा ना भूले | कभी भी चेटिंग को ही प्यार समझने की भूल कतई ना करें |इसलिए कभी भी अपनी चैटिंग के दौरान sexual comment ना करे| मगर यदि आपका रिश्ता कुछ समय  के बाद दोस्ती की सीमा से आगे बढ़ने लगता है, तब भी एक हद  में ही इस तरह की बातें करें |वरना भविष्य में कई तरीके परेशानी का सामना करना पड़ सकता है|

4-फोटो देख कर ही ना हो जाए इंप्रेस- ऑनलाइन डेटिंग ऐप में कई बारे में लड़का ओर लडकी अपनी असलीत को छुपाते हैं| कई लोग दूसरे के फोटो को डाल कर ऐप्प यूजर को इंप्रेस करने की कोशिश करते हैं |या फोटो एडिटिंग ऐप की मदद से अपनी फोटो को काफी हद तक बदल देते हैं| अक्सर यह देखा जाता है कि यदि लड़का या लड़की फ्रॉड होते हैं, तो वे फोटो शेयर करने के मामले में काफी स्लो होते हैं |उनके अकाउंट में भी कुछ चुनिंदा तस्वीरें ही रहती है |अगर आप भी किसी ऐसे परसन से चैट कर रहे हैं ,तो समझ जाइए कि उसकी नियत में खोट है| और इस बात का वेरिफिकेशन आप दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए आसानी से कर सकते हैं|

5- गलत वर्किंग प्रोफाइल- ऑनलाइन डेटिंग साइट्स पर अक्सर गलत जॉब प्रोफाइल के मामले सामने आते रहते हैं |कई बार लड़के सुंदर लड़की या अच्छी जॉब प्रोफाइल वाली लड़की की तलाश में अपना वर्किंग स्टेटस  गलत दिखाते हैं |यदि आपको किसी भी समय लगे कि आपके चैटिंग पार्टनर की जॉब प्रोफाइल झूठी हो सकती है, तो अपने रिलेशन को आगे बढ़ाने या मेंटेन रखने के पहले उसकी जॉब के बारे में अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर ले|

6- खुबसूरती ही जरुरी नही है- तन की खूबसूरती अक्सर मन की सीरत पर भारी पड़ जाती है और कुछ लोग इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं और इन तरह की साइट पर इसका नाजायज फायदा भी उठाते हैं |हमारे समाज में शुरू से ही लड़कों को टॉल डार्क और हैंडसम होना शान की बात समझा जाता है| लड़कियां भी इस तरह के लड़के को पसंद करती और कई बार ऐसे लोग लड़कियों का गलत फायदा उठाते हैं| इसी तरह लड़कियां खूबसूरत और  समझदार होने का दिखावा करके लड़कों को धोखा देती है|

7- अपनी प्राइवेसी का ध्यान रखें- ऑनलाइन डेटिंग ऐप में आपकी प्रोफाइल को रजिस्टर करने के लिए आपसे आपके फेसबुक अकाउंट का लिंक या आपका फोन नंबर मांगा जाता है |इससे आपके प्रोफाइल पर ज्यादा लोगों का ध्यान अट्रैक्ट होता है |पर जरा सावधानी से यह सब काम करें |क्योंकि आप अपना फोन नंबर या फेसबुक अकाउंट डिटेल देते हैं तो डेटिंग साइट पर लॉगिन करते ही आपकी फोटो और फोन नंबर नजर आता है| इसलिए इन ऐप्प का प्रयोग करने के पहले इन ऐप्प के लिए एक टेंपरेरी नंबर जरूर रखे| जिससे यदि जरुरत लगे तो आप अपना नम्बर बन्द कर सकते है या उस फोन को स्विच ऑफ कर सकते  है|

8- सोच समझकर लोगों को ऐड करें- अक्सर इस तरह की डेटिंग एप या वेबसाइट आपके आसपास या शहर के लोगों के बारे में जानकारी पहले दिखाते हैं| यह आपको तय करना है, कि आप अपने शहर या आसपास के लोगों से दोस्ती करना चाहते हैं या नहीं इन ऐप में एक ऑप्शन बहुत अच्छा होता है ,कि अगर दोस्ती करने के बाद आपको सोसाइटी का लगे तो आप सभी फ्रेंड लिस्ट से हटा सकते हैं|

9- छलावे से दूर रहे- एक सर्वे के अनुसार इस तरह की डेटिंग एप पर हम थोड़े से अटेंशन ओर तारीफ के चक्कर में घनचक्कर बन जाते हैं| इन अभी पता नहीं होता है ,कि जिस शख्स से हम बात कर रहे हो वही है शक्स है या बैहरूपिया है |इनके चक्कर में बिना कमिटमेंट के रिश्ता बनाकर कई  की जिम्मेदारियों से भागते नजर आते हैं|

10- सतर्कता रखें- अक्सर इन  ऐप्प मे यह तथ्य सामने आता है, ऑनलाइन डेटिंग के दौरान होने वाले वीडियो चैट के स्क्रीनशॉट लेकर बाद में आप को ब्लैकमेल किया जाता है| कभी भी वीडियो चैट करते समय हमेशा नॉर्मल रहे| अपने अंतरंग खास पलों के फोटो या वीडियो भूलकर भी शेयर ना करें| इसी तरह जब आप पहली बार किसी से फेस टू फेस मिलने का प्रोग्राम बनाए तो वह हमेशा एकांत वाली जगह चुनने की वजह भीड़भाड़ वाला इलाका या ऐसा रेस्टोरेंट जहां पर सब कुछ ओपन हो का ही सिलेक्शन करें| भूल से भी बिना किसी कमिटमेंट की फिजिकल होने की गलती ना करे|




Previous Post Next Post