Kya koi gupt tinder hai?-क्या कोई गुप्त टिंडर है?

 मोबाइल नेटवर्किंग के इस दौर में जहाँ ज्यादातर लोग अपनी जरूरतों के हिसाब से मोबाइल ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं, वहीं कुछ लोगों के लिए ये दोस्ती और मनोरंजन का बेहतरीन साधन भी है, पढ़ाई से लेकर कुकिंग तक और दोस्ती से लेकर डेट करने तक ज्यादातर मोबाइल का ही इस्तेमाल किया जाता है और ऍप्लिकेशन्स का,

ऐसे में आपने टिंडर के बारे में ज़रूर पढा होगा या ऐड्स देखें होंगे, अगर आप महानगरों से हैं तो आपने इस्तेमाल भी किया होगा या कर रहें होंगे

kya koi gupt tinder hai?-क्या कोई गुप्त टिंडर है? _ichhori.com


टिंडर एक डेटिंग ऍप्लिकेशन हैं जो आजकल बहुत ज़्यादा चलन में है ,इसके जरिए लोग अपने लिए अपने मिज़ाज के दोस्त ढूंढते हैं या डेट करते हैं ज्यादातर लोगों की शादियाँ भी अब टिंडर के ज़रिए होने लगी हैं जहाँ एक दूसरे को जानने समझने के बाद लोगों ने शादी तक करने के फैसले ले लिए हैं तो आइए जानते हैं  टिंडर के बारे में

टिंडर को 10 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इस्तेमाल कर रहें हैं तो आप इसलिए लोकप्रियताका अंदाजा इसी से लगा सकते है, ज्यादातर युवाओं के टिंडर पर एकाउंट है, अपने खाली वक़्त में बाकी एप्लिकेशन से ज़्यादा वो अपना वक़्त यहाँ बिताना ज़्यादा पसन्द करते हैं

अब चूंकि टिंडर एक डेटिंग ऍप्लिकेशन है हर कोई इसे जानता है, तो ऐसे में अगर आप एक से ज़्यादा डेट करते हैं, या शादी शुदा है या आप पहले से ही रिलेशनशिप में हैं तो टिंडर पर आपकी प्रोफाइल आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है

अब ऐसे में ज़रूरत होती है आपको सीक्रेट टिंडर की,यानी आप सीक्रेटली टिंडर को कैसे इस्तेमाल कर सकते है

एक तो बिना टिंडर पर आईडी बनाए ये सम्भव ही नही है की आप टिंडर इस्तेमाल कर पाएँगे इसके लिए आपका टिंडर पर एकाउंट होना भी ज़रूरी है ऐसे में क्या करें

फेक अकाउंट

इस एकाउंट पर आप फेक आईडी भी बना सकती हैं आपको बिल्कुल भी सही जानकारी देने की ज़रूरत नही है कुछ चीज़ें आप सही रख सकती हैं जैसे जो आप का स्किन टोन जो है वही रहें आप अपना प्रोफेशन बदल सकते हैं जैसे आप हाउस वाइफ हैं तो कोई भी प्रोफेशन मेंशन कर सकती है, लोकेशन अगर आप किसी शहर में हैं तो वही रखे या चाहे तो बदल भी सकती हैं क्योंकि शहरों को आबादी ज़्यादा होने से एक ही नाम और प्रोफेशन के कई  लोग होने की संभावना बढ़ जाती है आप चाहे तो लोकेशन आप बदल सकते हैं आपके जो शौक हैं उन्हें वैसे ही लिखे जो रियल में है आपको अपना नाम भी बदलने की जरूरत पड़ेगी अगर आपका टाइटल कुछ खास है तो बिल्कुल ज़रूरत पड़ सकती है की आप अपना नाम बदल 

हाइड एप्लीकेशन

आप अपने फोन से इस एप्लीकेशन को हाइड भी कर सकते हैं जिससे किसी को भी पता ना चले की इस एप्लीकेशन पर आपका अकाउंट भी है उसके लिए आपको आपके फोन की सेटिंग में जाकर उस एप्लीकेशन को हाइड करना पड़ता है जिसे आप छुपाना चाहती हैं ताकि  आपके होम पेज से ग़ायब हो कर हाइड हो जाए जिससे किसी को भी यह ना पता चले की आप इस एप्लिकेशन इस्तेमाल कर रही हैं और आप जब फुर्सत में हो आराम से इस एप्लिकेशन को हैंडल कर सकती हैं

आपको कुछ ऐसे ऍप्लिकेशन के बारे में बताया जा रहा है जिसे आप अपने फोन में इंस्टाल कर के आराम से अपनी सीक्रेट चीजों को छुपा सकती हैं जिनमे वीडियो, फोटोज़ और ऍप्लिकेशन भी शामिल हैं

पैरलल स्पेस 

अपने फोन में पैरलल स्पेस नाम का एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं एप्लीकेशन आप को आप की फोटोस वीडियोस एप्लीकेशन हाइड करने में मदद करता है जब कोई आपका फोन छूता  है या आप का फोन चेक करने की कोशिश करता है तो आपके द्वारा छुपाया गया एप्लीकेशन  वीडियो या फोटोस उसके हाथ से बच जाता है

नोवा लॉन्चर

नोवा लॉन्चर बहुत ज्यादा इस्तेमाल किए  जाने वाले एप्लीकेशन है आप अपने एंड्रॉयड फोन में इसे बड़े आराम से इंस्टॉल कर सकते हैं ये ऐप्लिकेशन आपकी सीक्रेट्स छुपाने में मदद करता है अगर आप अपने एप्लीकेशन फोटोस वीडियोस यहां हाइड करते हैं तो  आपको बहुत सारे सवालों और परेशानियों से बचने में आसानी होगी

फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी

आप अपने फोन में फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी का इस्तेमाल  करें जिससे आपका फोन कोई और इस्तेमाल ही नहीं कर पाएगा जब तक की आप अपना फोन अनलॉक करके उसे ना दें आपके फोन में आपके बहुत सारे पर्सनल डिटेल मिल सकते हैं जैसे फोन बैंकिंग पर्सनल ऑडियो वीडियो फोटोस वगैरह इसलिए अपने फोन के सिक्योरिटी के बारे में सचेत रहें और पासवर्ड पर ज़्यादा भरोसा न करें, अक्सर लोग गेस कर लेते है पासवर्ड और आपकी गैर हाज़िरी में आपका फोन ओपन कर के उसमे से आपकी पर्सनल डिटेल भी चुरा सकते हैं तो, आप अपनी सिक्योरिटी का बेहद खयाल रखें और फ़िंगर प्रिंट का इस्तेमाल करें फोन को अनलॉक करने के लिए

पर्सनल नम्बर देने से बचना

जब भी आपको मैच मिलता है आप इस पर हंड्रेड परसेंट भरोसा ना करें तो ज़्यादा बेहतर है आप अपना पर्सनल नंबर नाम प्रोफेशन वगैरा शेयर न करें हो सकता है जो आप से डेट कर रहा हो वह भी आपकी तरह ही फेक आईडी से आपको डेट कर रहा हो और वो आपके जानने वालों में से निकल जाए या आपके पति या ब्वॉयफ़्रेंड के दोस्तों में से हो आपके घर परिवार पास पड़ोस यह जानने वालों में से कोई भी हो सकता है क्योंकि ज्यादातर लोग यहां फेक आईडी से डेट करना ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं ऐसे में आपका पहले से सतर्क रहना ही आपके लिए ज़्यादा बेहतर साबित होगा कई बार अखबारों में ये खबर देखने मे आई है कि अक्सर सोशल साइट्स पर डेट करने वाले जो पति पत्नी ही होते हैं और फेक id से एक दूसरे को डेट कर रहें होते हैं पर उन्हें पता तब चलता है जब वो एक दूसरे से मिलने के लिए  जाते है, तो ऐसा कुछ भी करने से बचें

आईडी लिंक न करना

इस ऍप्लिकेशन पर आईडी बनाते समय कुछ बातों का ख्याल रखें किसी भी उस ऍप्लिकेशन पर जिस पर आप पब्लिकली लोगों से जुड़ी हुई हैं जैसे फेसबुक,  वगैरह से बिल्कुल भी लिंक करने की कोशिश न करें

आप चाहें तो इसे एक दूसरे ई मेल आइडी बना कर उससे लिंक कर सकती हैं जिससे ये ज्यादातर लोगों से छुपी रहे, वरना आपकी मेल आईडी पर आने वाले मेल से भी किसी को भी जानकारी हो सकती है कि आप इस ऍप्लिकेशन को इस्तेमाल कर रहीं हैं, या फेसबुक नोटिफिकेशन से भी लोगों को नोटिफिकेशन आने लगते हैं कि फला आपकी लिस्ट से जुड़ा हुआ यहां है और लोगों को इस बात की जानकारी आराम से हो जाएगी की आप ये ऍप्लिकेशन इस्तेमाल कर रहीं हैं

अगर आप अपने फोटोस शेयर करना चाहती है तो ऐसी फोटो शेयर करें जिसमें आपका चेहरा छुपा हुआ हो, इस बात का ध्यान रखें कि आपके फेस या उस हिस्से पर जिसे आप अपने फोटो में कैप्चर करने वाली हैं कोई ख़ास बर्थ मार्क या निशान न हो जिससे आपको पहचान लिए जाने का ख़तरा हो,

जिस लोकेशन पर आप फोटोस ले रहीं है उसका भी ख्याल रखें अक्सर आप बैक ग्राउंड से भी पहचानी जा सकती हैं तो फोटो शेयर करने से पहले कई बार चेक कर लें, ताकि आपकी पहचान सामने आने का खतरा न हो

अगर आप किसी से भी ज़्यादा फ्री होने लगती हैं तो वो आपकी कमजोरियां भी जानने लगेगा ऐसे में आप किसी भी एक शख्स से ज़्यादा बात करने की कोशिश न करें, क्योंकि जब आप किसी से अटैच होने लगेंगी तो आपकी बातें लम्बी होंगी चैट लंबे होने लगेंगे जिससे सामने वाले को आपकी जिंदगी के बारे में कुछ न कुछ अंदाजा हो जाएगा, और अगर आप अपनी प्रॉब्लम उससे शेयर करने लगती हैं तो हो सकता है इमोशनली आप उसे अपने बारे में सबकुछ बता दें जो बाद में आपके लिए बुरा साबित हो, या हो सकता है आप उसे अपना नंबर दें और किसी न किसी तरह वो आपको ट्रेस कर लें

इसलिए बेहतर यही होगा कि इस एप्लीकेशन पर आप इमोशनली किसी से अटैच न हो आपको लगता हैं आप हो रहीं हैं तो उसे ब्लॉक कर दें

टिंडर सेलेक्ट

 ऐसा वर्ज़न है जहाँ हर कोई रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकता है यानी  ये सेवा आम लोगों के लिए बिल्कुल भी नहीं है, बल्कि यहाँ वही लोग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जो सुपर मॉडल, सीईओ, या बहुत चर्चित  

पहचान वाले हों, इसके बारे अभी तक न ज़्यादा जानकारी मिल पाई है न ही इससे जुड़ी ख़बरे ही मिली हैं

अगर आप इसके बारे में ज़्यादा जानना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर और जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं

https://techcrunch.com/2017/03/07/tinder-select-is-a-secret-members-only-version-of-the-app/


Previous Post Next Post