Bumble kya hai?- बम्बल एप् क्या है ?

 बम्बल एप् क्या है ?

मार्केट में जहां ऑनलाइन डेटिंग एप की भरमार है | वहीं पर बम्बल  ऐसी एप्लीकेशन है | जहां पर आप डेटिंग कर सकते हैं | दोस्त बना सकते हैं | और अपने प्रोफेशनल नेटवर्क को बढ़ा सकते हैं | दूसरे डेटिंग एप की तुलना में यही बम्बल ऐप की एक खास बात है, जो इसे दूसरी एप्लीकेशन से अलग भी करती है | बम्बल एप    का सबसे खास फीचर है तीन अलग-अलग तरह की कैटेगरी जहां आप अपने लिए मैच ढूंढ सकते हैं | 



1. बम्बल डेट 

अगर आप अपने लिए कोई रोमांटिक सा मैच ढूंढने में दिलचस्पी रखते हैं | या फिर यूं कहिए कि अगर आपको अपने लिए कोई डेटिंग पार्टनर ढूंढना है, तो यह कैटेगरी आपके लिए ही बनी है |

यहां आपको आपकी लाइफ के लिए परफेक्ट पार्टनर ढूंढने में मदद मिल सकती है |


2. बम्बल बिज

इस ऐप की दूसरी कैटेगरी  उन लोगों के लिए है जो अपने प्रोफेशनल नेटवर्क को बढ़ाना चाहते हैं | या फिर अपनी बिजनेस कम्युनिटी में नए-नए लोगों के साथ कनेक्शन बनाना चाहते हैं | यह कैटेगरी आपको आपके कैरियर के लिए भी काफी मदद करती है|  जिस तरह सोशल नेटवर्किंग साइट लिंक्डइन पर आप अपने करियर के लिए अच्छे ऑप्शन ढूंढ सकते हैं|  इसी तरह बम्बल ऐप की मदद से भी आप को अपनी जॉब में आगे बढ़ने के लिए अच्छे अवसर मिल सकते हैं | क्योंकि यहां पर आपको आपके फील्ड से संबंधित लोगों के साथ कनेक्शन बनाने का मौका मिलता है |

3. बम्बल बी एफ एफ

बी एफ एफ यानी कि बेस्ट फ्रेंड्स  फॉरएवर | जी हां बिल्कुल थर्ड कैटेगरी है |उन लोगों के लिए जो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अच्छे दोस्तों की तलाश में है |

इस ऑप्शन के जरिए आप सेम सेक्स या ऑपोजिट सेक्स मेंअपनी पसंद के दोस्तों को आसानी से ढूंढ सकते हैं |


बम्बल एप का आविष्कार


बम्बल एप को एक दूसरी डेटिंग एप टिंडर की को फाउंडर विटनी वल्फे हर्ड ने बनाया है |

और उन्होंने इस ऐप को फेमिनिस्ट डेटिंग एप का नाम भी दिया |

इस ऐप के आविष्कार के पीछे एक मजेदार कहानी यह है ,कि जब विटनी, टेंडर की को फाउंडर के रूप में काम कर रही थी | तब उन्होंने एक चीज को महसूस किया टिंडर पर कुछ लोग मैच बनाने की फिराक में कई बार फीमेल यूजर्स के लिए कुछ गलत तरह के मैसेजेस कर देते थे | या फिर बार-बार उन्हें मैसेज करके परेशान भी करते थे | इस की वजह से होने वाली परेशानियों को हटाने के लिए विटनी के दिमाग में यह विचार आया कि क्यों ना एक ऐसा एप्लीकेशन बनाया जाए | जहां पर फीमेल यूजर की सुविधाओं और प्राइवेसी को प्राथमिकता पर रखा जाए |और इसी वजह से उन्होंने बम्बल एप का आविष्कार किया |


बम्बल एप के कुछ विशेष फीचर्स

  1. बम्बल एप के विशेष फीचर्स में सबसे पहला फीचर है| यदि कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को मैसेज करता है, और आप उस व्यक्ति के बारे में पता करना चाहते हैं ,तो इस फीचर की सहायता से आप उस प्रोफाइल को वेरीफाई कर सकते हैं | इसका मतलब यह हुआ कि इस एप्लीकेशन पर फ्रॉड होने के अवसर बहुत कम होते हैं | दूसरी डेटिंग एप पर कई बार कुछ लोग गलत प्रोफाइल बनाकर दूसरे लोगों को परेशान करते हैं | यहां पर इस परेशानी से बचा जा सकता है |

  2. वैसे तो इस एप्लिकेशन का उपयोग करना पूरी तरह से फ्री है | लेकिन अगर कोई पुरुष यानी कि मेल यूजर 24 घंटे के बाद भी अपनी फीमेल मैच का मैसेज देखना चाहता है | तो इसके लिए उसे कुछ पैसे खर्च करने पड़ते हैं  |

  3. जैसा कि हमने पहले भी देखा यह एप्लीकेशन विशेष रूप से फीमेल यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है | इस  एप्लीकेशन पर दो व्यक्तियों के बीच की बातचीत में मैसेज का अधिकार सिर्फ और सिर्फ फीमेल यूजर को होता है | यानी कि अगर कोई भी मेल किसी फीमेल के साथ मैच बनाना चाहता है  तो उन दोनों के बीच की बातचीत का पहला मैसेज करने का अधिकार सिर्फ फीमेल यूजर को ही मिलता है |

  4. बम्बल एप के मजेदार फीचर्स में से एक फीचर यह भी है कि यह एप्लीकेशन सिर्फ और सिर्फ अलग-अलग सेक्स के लोगों के लिए नहीं है | यहां पर मैच बनाने के लिए आपको अपनी सेक्सुअल प्रेफरेंसेस बताने की जरूरत नहीं है | आपको जिसके साथ भी आप का मैच बनाना है उसे आप यहां पर ढूंढ सकते हैं  |



बम्बल एप के लिए सब्सक्रिप्शन


इस एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर से सीधे-सीधे अपने फोन में फ्री डाउनलोड कर सकते हैं | लेकिन अगर आप चाहते हैं कि सारे यूजर्स की तुलना में आपको कुछ स्पेशल सुविधाएं इस एप्लीकेशन के द्वारा दी जाएं तो आपके लिए दो तरह के सब्सक्रिप्शन प्लान यहां पर उपलब्ध है



प्रीमियम         3 मंथ              $46.99

प्रीमियम        लाइफ टाइम  $139.99

बूस्ट            1 सप्ताह     $5.99

बूस्ट                        एक महीना     $9.99


 प्रीमियम सब्सक्रिप्शन क्या है ?


इस सब्सक्रिप्शन को लेने पर आपको कुछ सुविधाएं इस एप्लीकेशन के द्वारा दी जाती हैं जैसे कि 

  1. सप्ताह में एक बार आप स्पॉटलाइट में दिखते हैं 
  2. आप अपने फेवरेट मैच को देख सकते हैं
  3.  ट्रैवल मोड 
  4. पिछले कितने लोगों के साथ आप का मैच बना है 
  5. आप अपने मैच के साथ बातचीत करने के टाइम को 24 घंटे से ज्यादा बढ़ा सकते हैं
  6.  अनलिमिटेड स्वाइप मिल जाते हैं 
  7. पुराने किसी मैच को अगर आपको फिर से मैच करना है तो उसके लिए आपको ऑप्शन मिल जाता है |

बूस्ट सब्सक्रिप्शन क्या है 


बूस्ट सब्सक्रिप्शन के अंदर आपको प्रीमियम सब्सक्रिप्शन से कुछ सुविधाएं कम मिलती है जैसे कि 

1. अनलिमिटेड स्वाइप 

2. आप अपने मैच के साथ 24 घंटे से ज्यादा की टाइम पीरियड में बात कर सकते हैं 

3. और आपका घर कोई कनेक्शन एक्सपायर हो गया है तो आप उसके साथ दोबारा से कनेक्शन बना सकते हैं |

अगर आप बम्बल एप के सब्सक्रिप्शन को लेना चाहते हैं | तो सबसे पहले ध्यान में रखने वाली बात यह है | कि अगर आप आईओएस सर्विस यूज़ करते हैं ,तो किसी भी देश में रहकर आप यह सब्सक्रिप्शन प्लान ले सकते हैं  |लेकिन अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो कुछ देश जैसे कि आयरलैंड ,इंडिया ,फिलिपिंस, मैक्सिको ,यूके कनाडा ,यूएसए इन्हीं देशों के अंदर आपको बम्बल एप के सब्सक्रिप्शन प्लान लेने की सुविधा मिल सकती है |

इसके अलावा बाकी सारे  यूजर बम्बल एप की एक विशेष सुविधा लीगेसी बूस्ट के द्वारा सब्सक्रिप्शन प्लान ले सकते हैं |



बम्बल एप के यूजर


 यूएस की टिंडर डेटिंग एप्लीकेशन के बाद यह दुनिया की सबसे बड़ी डेटिंग एप्लीकेशन मानी जाती है | फॉर्ब्स कंपनी इसमें पब्लिश् आंकड़ों के अनुसार इस एप्लीकेशन की मार्केट वैल्यू $ 1 बिलियन है |

  150 से भी ज्यादा देशों में इसके 100 मिलियन यूजर्स अभी तक बन चुके हैं |

देश और दुनिया में प्रचलित बहुत सारी डेटिंग ऐप में बम्बल एप का अपना अलग ही नाम है | वह शायद इसलिए क्योंकि यह अपने फीमेल यूजर्स को बहुत ही अलग तरीके से प्राइवेसी प्रदान करता है | शायद इसीलिए इस एप्लीकेशन की फीमेल यूजर की संख्या मेल यूजर की तुलना में काफी ज्यादा है | इस एप्लीकेशन में बाकी दूसरी डेटिंग एप्लीकेशन की तरह ही आप राइट स्वाइप करके किसी के फोटो या प्रोफाइल को लाइक कर सकते हैं | और लेफ्ट स्वाइप करके उसे डिसलाइक कर सकते हैं |《क्योंकि यह डेटिंग की दुनिया है तो आपके लिए बहुत जरूरी हो जाता है कि जब आप अपना प्रोफाइल बनाएं तो वह आकर्षक हो |《जब आप अपनी पिक्चर अपलोड करें तो वह दिखने में बेहद खूबसूरत हो | क्योंकि न जाने कब आप को अपना बेस्ट मैच इस एप्लीकेशन पर मिल जाए और आपकी जिंदगी बदल जाए|


Previous Post Next Post