What is Bumble dating app? |बंबल डेटिंग एप क्या है

 What is Bumble dating app? | बंबल डेटिंग एप क्या है




What is Bumble dating app? | बंबल डेटिंग एप क्या है_ ichhori.com

आधुनिक युग की आधुनिक जरूरत कहूं या आधुनिकता की चकाचौंध में लुप्त व्यक्ति की आवश्यकता जहां देखो वहां सब मोबाइल इंटरनेट के बेहद शौकीन चाहे बच्चा हो या बूढ़ा हर कोई आधुनिक दुनिया का हो रहा गुलाम और भूल बैठा वो रेडियो टेलीफोन का जमाना पर सच भी है आज हमारे वैज्ञानिक की योग्यता और विकसित अविष्कारों ने दुनिया को ऑनलाइन बना दिया है तकनीकी क्षेत्र में प्रवीण कर आधुनिक युग का बना दिया है जो कि आवश्यक भी है वरन इसका कितना सदुपयोग और दुरूपयोग करना यह हमारे हाथ में है,
क्योंकि यह यदि आधुनिक युग में वरदान साबित हुआ है तो अभिशाप भी है और ऐसे में एक नया अविष्कार ऑनलाइन डेटिंग एप अपने पंख पसार रहा है और तेजी से उपयोगकर्ता इसको प्रयोग में ला रहे हैं जिसका कहीं हद तक दुरूपयोग भी किया जा रहा है अलग अलग तरीको के आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं और आक्रामक गतिविधिया अपने पंख पसार रही है ऐसे में जितना मोबाइल और इंटरनेट हमारे लिए उपयोगी है उतना ही हानिकारक,
लेकिन सबसे पहले यह जानना अति आवश्यक है कि यह ऑनलाइन डेटिंग एप क्या है और उसमें भी बंबल एप क्या है क्या इसकी बिशेषता है क्या इसके दुरुपयोग है सबसे बारे में जानकारी होना अति आवश्यक है तो सबसे पहले

ऑनलाइन डेटिंग एप क्या है -

आधुनिक मानव की अद्वितीय खोज है जो इंटरनेट के माध्यम से या सामाजिक गतिविधियों से मिलकर प्रेम संबंधी प्रसंग के रूप में उभर कर आया है,
  या यूं कहूं यह ऑनलाइन डेटिंग एक प्रकार का सिस्टम है, जहाँ पर इंटरनेट के द्वारा आप अपनी पसंद के जीवनसाथी या मित्र को ढूंढ सकते हैं नए दोस्त बना सकते हैं, या लोगों के बीच खुद की पहचान बना खुद की जानकारी साझा कर सकते हैं,
ताकि डेटिंग के उद्देश्य से लोग आपसे जुड़ना चाहे और आप अपने जीवनसाथी का या किसी अच्छे मित्र का चयन कर सकें इसके लिए बस आपको अपने मोबाइल फोन पर Online dating app इनस्टॉल करना है, और फिर उसमे खुद का नाम रजिस्टर करना होता है,
  भारत में बहुत से डेटिंग एप उपलब्ध है जैसे टिंडर वू याहू ऑक्यूपिड और बंबल हालांकि टिंडर डेटिंग एप सभी डेटिंग एप में ज्यादा प्रचलन मैं है पर हर एप में अपनी एक बिशेष पहचान है जिस कारण वह लोकप्रिय है लेकिन सर्वप्रथम यह जानना अति आवश्यक है कि
 

बंबल एप क्या है -


बम्बल टिंडर के समान ही एक डेटिंग ऐप है, जहां व्यक्ति अपनी तस्वीर के साथ खुद की एक छोटी प्रोफ़ाइल डीपी
बनाते हैं और वे संभावित सूटर्स के माध्यम से स्वाइप करते हैं और इसमें उपयोगकर्ता टिंडर एप की भांति किसी प्रोफ़ाइल को "पसंद" करने के लिए दाएं स्वाइप कर सकते हैं और यदि पसंद नहीं आए तो अस्वीकार करने के लिए बाएं, और जब दो व्यक्ति ने एक-दूसरे की प्रोफ़ाइल को "पसंद" कर लिया हो तो हम कह सकते हैं कि यह एक मैच है।
हालाँकि बम्बल केवल महिला को पहला कदम उठाने की अनुमति देता है और उनहे ही दूसरे व्यक्ति को पहला संदेश भेजना होता है
और यह बंबल डेटिंग ऐप बुधवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया और इसे भारत में लांच करने का मुख्य उद्देश्य यह भी था कि भारत में महिलाओं की संख्या अधिक है और यह एप महिला प्रधान है तथा

इसके संदर्भ में  भारत आईं इसकी को-फाउंडर विटनी वूल्फ ने कहा, कि 'भारत हमेशा से मेरे रडार पर था इस ऐप के लिए भारत एक बहुत बड़ा मार्केट है क्योंकि यहां महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा है और बम्बल महिलाओं के द्वारा महिलाओं के लिए बनाया गया एक बेहतरीन डेटिंग ऐप है जो दुनियाभर में महिलाओं के सशक्तिकरण का काम करेगा।'

उन्होंने यह भी कहा कि सर्वप्रथम भारत में यह ऐप शुरुआत में 8 मेट्रो सिटीज में शुरू किया जाएगा और धीरे-धीरे इसे दूसरे शहरों तक पहुंचाया जाएगा,

  और आपको जानकर खुशी होगी कि बॉलिवुड ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी इस डेटिंग ऐप की एक इन्वेस्टर हैं।साथ ही दुनियाभर में बम्बल यूज करने वालों की संख्या 4.5 करोड़ से ज्यादा है और यह 140 देशों में भी काम करता है  और जहां तक अनुमान है कि बम्बल 100 करोड़ डॉलर की कंपनी है और यह अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स देते रहती है साथ ही यह सर्वप्रथम महिलाओं को पहला संदेश भेजने की अनुमति देती है जो इसकी एक बड़ी विशेषता है,

लेकिन आज ऑनलाइन डेटिंग एप हमारी जिंदगी का जहां  अहम हिस्सा बन गया है वहीं इन ऐप का उपयोग करते समय अनेक सावधानी रखने की आवश्यकता है क्योंकि अनुमानित विवरणों के अनुसार यह ऐप आक्रामक गतिविधियों को भी बढ़ावा देते हैं इसलिए हमें जागरूक और सतर्कता के साथ इन ऐप का प्रयोग करना चाहिए और

सबसे पहले इस बात का बिशेष ध्यान रखें कि अाप जिस भी व्यक्ति के साथ ऑनलाइन डेट कर रहें हो उसकी बातों पर जल्दी से भरोसा न करें क्योंकि अक्सर जो दिखाई देता है वो वास्तव में सत्य हो यह जरूरी नहीं क्योंकि अक्सर दैखा गया कि कितनी बार लोगों के साथ मीठी मीठी बातै कर उन्हें अपने जाल में फंसा लिया जाता है और यह भी हो सकता है कि वह आदमी गलत इरादे से आपसे संपर्क में हो,
हालांकि हर कोई ऐसा हो संभव नहीं फिर भी सावधानी बरतना आवश्यक है,

और दूसरी बात जब आप ऑनलाइन डेट करते है तो अपने दोस्त से दूरी मत बनाए अर्थात कहने का तात्पर्य यह है कि अक्सर ऑनलाइन डेटिंग में लोग एक से ज्यादा पार्टनर के साथ डेट करते हैं और ऐसे में आप किसी एक के लिए बाकी के दोस्तों को भी खो सकते हैं इसलिए सभी के साथ समय साझा करें,

तीसरी बात अगर डेट करने के दौरान कभी आपको जवाब देर से मिले तो आप गुस्सा न होकर उसकी बात को समझने का प्रयास करें क्योंकि अक्सर पहली डेटिंग में व्यक्ति अपनी बात खुल कर नहीं रख पाता हो इसलिए उसे दूसरा मौका अवश्य दें  क्योंकि यह भी हो सकता है किसी कारण से वह पहली मुलाकात में अापको अच्छा रिस्पांस न दे पा रहा हो,


अतः कुछ सावधानियां रखने के साथ ही साथ इस बंबल ऐप की कुछ विशेषताएं भी है जिसके कारण यह अधिक लोकप्रिय है,

1- बातचीत पर महिलाओं का नियंत्रण

होता है - बंबल एप एकमात्र ऐसा ऐप है जहां
पहला संदेश हमेशा महिलाओं की तरफ से भेजा जाता है अर्थात बंबल एप पर  यह सुविधा महिलाओं को पहला कदम उठाने के लिए प्रेरित करने और उन्हें ऐप पर अधिक शक्ति देने के साथ ही उन्हें पुरुषों के अत्याधुनिक संदेशों की बौछार से बचाने के लिए बनाई गई है साथ ही यह मैच 24 घंटे के बाद समाप्त हो जाता है,

2. यह मुफ़्त है, लेकिन इसमें सशुल्क सुविधाएं हैं -


हालांकि बंबल ऐप के लिए कोई साइन-अप शुल्क नहीं है।
लेंकिन  कुछ अतिरिक्त विशेषताएं हैं जैसे कि उन
प्रोफाइल के माध्यम से स्वाइप करने में सक्षम होना
जो आपको पहले से ही एक शुल्क के लिए पसंद
कर चुके हैं
साथ ही बंसल एप पर पुरुषो के लिए एक बिशेष सुविधा का प्रावधान है कि वह पुरुष यह देखने के लिए अतिरिक्त 24 घंटे का भुगतान कर सकते हैं कि उनका मैच उन्हें संदेश भेजेगा या नहीं,
इसके साथ ही एक रीमैच फीचर भी है जिसमें संभावित सूटर्स पहली बार मैच न करने के बाद फिर से मैच करने
की कोशिश करने के लिए पॉप अप कर सकते हैं,

3.यह सिर्फ विषमलैंगिक जोड़ों के लिए नहीं है -

इस ऐप का उद्देश्य आक्रामक गतिविधियों को बढ़ाना नहीं है न ही इस ऐप में आपको अपनी कामुकता को परिभाषित
करने की आवश्यकता है,
और इस एप कि यह खास विशेषता है कि यह पूछता है कि क्या आप पुरुषों, महिलाओं या दोनों में रुचि रखते हैं।
यदि आपकी प्राथमिकता महिला/पुरुष मेल नहीं है,
तो ही ऐप किसी भी व्यक्ति को पहले संदेश भेजने की
अनुमति देता है अन्यथा नहीं,

4- प्रोफ़ाइल को सत्यापित किया जा सकता है


बम्बल एप में यूजर्स को सत्यापित करने की एक खास
विशेषता है कि वह यह साबित कर सकता है कि प्रोफाइल पर लगाई गई तस्वीर उनकी ही है अर्थात यह बंबल ऐप तब ही संभावित मैचों को दिखाने के लिए प्रोफ़ाइल में एक चेक मार्क जोड़ता है कि वे असली लोग हैं और ऐसा करने का एकमात्र उद्देश्य इंटरनेट बॉट्स और लोगों को दूसरों को
कैटफ़िश करने से रोकने के लिए ही है,

5. बम्बल सिर्फ डेटिंग के लिए नहीं है


इस बंबल एप को लांच करने का उद्देश्य लोगों को डेटिंग के लिए नहीं बल्कि ऐप में ऐसे फीचर भी हैं जिनकी मदद से आप दोस्तों को ढूंढ सकते हैं और नेटवर्क बना सकते हैं।
साथ ही ऐप को बीएफएफ मोड में स्विच करके  उपयोगकर्ता को उसी लिंग के लोगों के साथ डेटिंग प्रदान करता है जो बम्बल सोचता है कि वह उससे अच्छी दोस्ती करेगा,
साथ ही बम्बल बिज़ उपयोगकर्ता को नेटवर्क बनाने और
अपना करियर बनाने की अनुमति भी देता है।






Previous Post Next Post