Which is the best household disinfectant for surfaces during covid?| -कोविड के दौरान सतहों के लिए सबसे अच्छा घरेलू कीटाणुनाशक कौन सा है?

Which is the best household disinfectant for surfaces during covid?| -कोविड के दौरान सतहों के लिए सबसे अच्छा घरेलू कीटाणुनाशक कौन सा है?

Which is the best household disinfectant for surfaces during covid?| -कोविड के दौरान सतहों के लिए सबसे अच्छा घरेलू कीटाणुनाशक कौन सा है?_ ichhori.com



 कोविड के दौरान सतहों के लिए सबसे अच्छा घरेलू कीटाणुनाशक कौन सा है?



स्वस्थ जीवन और बेहतर स्वास्थ्य हमारे भविष्य की नींव है क्योंकि यह हमारे जीवन की धरोहर है इनके बिना हम अपने सुखमय जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते क्योंकि जीवन तभी संभव है जब हम तन, मन और मस्तिष्क से स्वस्थ हो हमारा शरीर तंदुरुस्त हो और इसके लिए हमें जागरूक होने की आवश्यकता है क्योंकि आज हमारा संपूर्ण विश्व एक घातक बीमारी की चपेट में हैं जिसका सामना बड़े से बड़े देश यहां तक कि डॉक्टर, एक्ट्रेस और अमीर से अमीर लोग भी नही कर पाए और आज भारत उस विकट समस्या की चपेट में आ गया है और सैकड़ों लोग अपनी जिंदगी से हार गए हैं  ऐसे में हमे सतर्क और सावधान रहने की अति आवश्यकता है,

   घर की साफ सफाई से मतलब बाहरी स्वच्छता से नहीं है अपितु घर का प्रत्येक कोना बारीकी से साफ होना चाहिए क्योंकि कीटाणु मोबाइल,सोफे के नीचे,अलमारी और बच्चों के खिलौने आदि सभी को अच्छे से साफ करना शामिल है क्योंकि कीटाणु कहीं भी फ़ैल सकते हैं,

लेकिन हमें किन डिटर्जेंट या पाउडर का इस्तेमाल सफाई के लिए करना चाहिए या कोरोनावायरस के दौरान कौनसा सबसे अच्छा घरेलू कीटाणुनाशक है यह जानना भी अति आवश्यक है क्योंकि महंगाई की मार ने व्यापारी को अंधा कर दिया है वह कीमती दामों पर नकली पदार्थो को बेच रहे हैं इसलिए किसी भी डिटर्जेंट का प्रयोग करते समय सावधानी रखें क्योंकि आजकल हर कोई बेईमानी कर रहा है क्योंकि महामारी की मार ने सबको अपनी चपेट में ले लिया है इसलिए

सबसे पहले यह जानना अति आवश्यक है कि हमे कहां और किस डिटर्जेंट का प्रयोग करना चाहिए तो सबसे पहले -यह समझना जरूरी है कि कच्ची सब्जियों, दूध के पैकेट और रोजाना छुए जाने वाली जगहों को सिर्फ कोरोना वायरस की वजह से ही सैनिटाइज करना जरूरी नहीं होता बल्कि उनको हमेशा साफ करना चाहिए लेकिन कुछ लोगों ने डिटर्जेंट पाउडर और पानी से कच्ची सब्जियों को धोना शुरू कर दिया

  लेकिन समस्या यह है कि साबुन या डिटर्जेंट के कारण

  संदूषण को रोकना लगभग असंभव सा है और ऐसे अवैज्ञानिक तरीकों का इस्तेमाल करने से जठरांत्र संक्रमण हो सकता है.'

और  कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए

हमें  बुनियादी स्वच्छता के तरीकों का ही इस्तेमाल करना चाहिए चाहे महामारी हो या नहीं, क्योंकि स्वच्छता का ध्यान रख अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाना हमारी जिम्मेदारी है

 

और दूसरी बात ऐसी सतहों को लगातार, अच्छे से साफ करते रहना जरूरी है, जिन्हें हम बार-बार छूते हैं और सतहों को डिसइनफेक्ट/कीटाणुनाशक करने के लिए कई तरह के कैमिकल और लिक्विड बाजार में भी आजकल उपलब्ध हैं क्योंकि अनुमान है कि कोरोनावायरस कई सतहों पर कई दिनो तक बना रहता है। इसलिए जरूरी यह है कि कीटाणुनाशक को सही ढंग से इस्तेमाल कैसे किया जाए, क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि कोई भी डिसइनफेक्टैंट तुरंत असर नहीं करता,और सतह पर इसका पूरा असर होने में कम से कम 10 मिनट लग सकते हैं और कभी कभी इससे ज्यादा समय भी लग सकता है और यह आवश्यक भी है कि कीटाणुनाशक या डिसइनफेक्टैंट लगाकर सतह को कम से कम 10 मिनट के लिए छोड़ना  चाहिए

हालांकि, देखा गया है कि और समय के आधार पर यह तय करना ठीक नहीं है कि कौन-सा डिसइनफेक्टेंट ज्यादा अच्छा है या नहीं पर

एंवायरनमेंटल प्रोटेक्शन एजेंसी की गाइडलाइन है कि

किसी भी नए या अनजाने रोगाणु को मारने के लिए

डिसइनफेक्टैंट लगाकर सतह को कम से कम 10

मिनट के लिए छोड़ा जाए,और डिसइनफेक्टैंट लगाने के बाद सतह को पोंछना भी जरूरी है,और

पूरी तरह से डिसइनफेक्टंट करने के चार स्टेप- सतह साफ करना, फिर डिसइनफेक्टेंट लगाकर कुछ समय रुकना, पोंछना और पानी से धोना अति आवश्यक है और इसके साथ ही प्री-क्लीनिंग सबसे ज्यादा जरूरी है क्योंकि धूल कई कीटाणुओं को छुपा सकती है। हालांकि आप साबुन और पानी या आम घरेलू क्लीनर इस्तेमाल कर सकते हैं। पर ध्यान देने वाली बात यह है कि कीटाणुनाशक या

डिसइनफेक्टैंट लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ना

भी उतना ही जरूरी है और उसके बाद पोंछना इसलिए

जरूरी है क्योंकि डिसइनफेक्टैंट चिपचिपे दाग छोड़ सकता है,

और आज मानव इतना आधुनिक हो गया है या यूं कहें इतना शक्तिशाली की उसे कुछ भी खरीदने की आवश्यकता नहीं लगती जैसे कि आप अपने घर की सफाई करने के लिए कीटाणुनाशक अर्थात डिसइनफेक्टैंट खुद बना सकते हैं बस कुछ बातों का ध्यान रखना है -



सबसे अच्छा घरेलू डिसइनफेक्टैंट कौनसा है और इसे कैसे बनाएं


आप घर पर भी डिसइनफेक्टैंट बना सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कठोर सतहों के लिए रैगुरल क्लोरीन ब्लीच और पानी

इस्तेमाल करना चाहिए

लेकिन जब हम किसी भी चीज या खाने की वस्तु बनाते हैं तो उसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए उसी प्रकार जब हम कीटाणु को मारने के लिए डिसइनफेक्टैंट बना रहे है तो सबसे पहले ब्लीच के बारे में निर्देश जरूर पढ़ लेना चाहिए क्योंकि

सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन कहता है कि ऐसा ब्लीच कीटाणुनाशक के साथ साथ कोरोना पर असरदार है जो एक्सपायर न हुआ हो, और इसे 1:48 के अनुपात में ही इस्तेमाल करें, यानी एक हिस्सा ब्लीच में 48 हिस्सा पानी, लगभग एक लीटर पानी में 4 छोटी चम्मच ब्लीच, इतना ही पानी में 4 छाटा चम्मच ब्लीच और  इतना ही मिक्सचर बनाएं जो एक-दो दिन चले क्योंकि अधिकांश लोग बहुत सारा बना लेते हैं पर वो फिर असरदार नहीं होता क्योंकि वह अपने गुण को खो देता है और उसका असर न कीटाणु पर होता है न कोरोनावायरस को कम करने के लिए,

लेकिन कुछ सावधानियां बरतनी भी आवश्यक है क्योंकि कीटाणुनाशक बनाते समय ध्यान रखनी चाहिए जैसे


कीटाणुनाशक बनाते समय क्या सावधानी रखनी चाहिए


ब्लीच मिक्सचर केवल ठोस सतहों पर ही इस्तेमाल करें क्योंकि

क्लीनिंग मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के एजुकेशन मैनेजर

मार्क वार्नर कहते हैं कि ब्लीच कपड़ों और नाजुक सतहों को स्थायी नुकसान पहुंचा सकता है,और भाप भी हानिकारक है, जिससे गले में दर्द और मुंह का स्वाद बिगड़ने की शिकायत रहती है,इसलिए हमेशा हवादार स्थान या खिड़कियां खुली रखकर ही ब्लीच वाले डिसइंफेक्टैंट का इस्तेमाल करना चाहिए अन्यथा यह कीटाणु के साथ साथ ही आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है इसलिए इसे बनाते समय या इसका प्रयोग करते समय सावधानी बरतें...‌


सबसे महत्वपूर्ण बात दरवाजों, नॉब और अन्य सतहों को

कैसे साफ करें?

आज हमारा देश जिस महामारी का शिकार हैं उसे देखते हुए हमें दरवाजे, दरवाज़े के नॉब, टेबल टॉप, नल और रोजाना इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुओं को प्रतिदिन सैनिटाइज करना बेहद जरूरी सा हो गया है, खासकर तब जब अगर आप या आपके परिवार के सदस्य काम करने के लिए बाहर जाते हो,तो इसलिए दरवाजों और नॉब्स को हर दिन सैनिटाइज करें

क्योंकि ये सबसे प्रभावित क्षेत्र होते हैं, जिन्हें कई लोग छूते हैं-जैसे परिवार के लोग, मेहमान, कुरियर डिलिवरी इत्यादि. हालांकि आप हर किसी से तो नियमों का पालन नहीं करा सकते न ही उन्हें मजबूर कर सकते हो इसलिए स्वयं ही ध्यान रखें और प्रतिदिन सफाई करें लेकिन हां, आप कुछ तरीके अपनाकर खुद को व परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं.

जैसे सतहों को साफ करने के लिए एक माइक्रोफ़ाइबर कपड़े और कीटाणुनाशक स्प्रे का इस्तेमाल करें,

और आप सैनिटाइज़ करने के लिए एक साधारण साबुन और पानी के घोल का भी उपयोग कर सकते हैं.

और इन सतहों पर काम करते वक्त ग्लव्ज का इस्तेमाल करें, ताकि कीटाणु आपके हाथों के स्पर्श से दूर रहे,

और सबसे महत्वपूर्ण बात जब आप सफाई या क्लीनिंग करते हो उस वक्त चेहरे को न छुएं,

और अगर आपको किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा छुई गईं सतहों को साफ करने के लिए समय नहीं मिल पा रहा है, तो एक

कीटाणुनाशक स्प्रे का इस्तेमाल करें जिससे आप आसानी से सफाई कर सकते हो।



Previous Post Next Post