Which is the best anti aging cream?| बेस्ट एंटी एजिंग क्रीम

Which is the best anti aging cream? | बेस्ट एंटी एजिंग क्रीम

Which is the best anti aging cream? | बेस्ट एंटी एजिंग क्रीम_ ichhori.com



जैसे-जैसे उम्र बढ़ने लगती है हमारी त्वचा अपनी रौनक और रंगत होने लगती है |मगर हम हर बार चाहते हैं कि हमारे चेहरे की वह मासूमियत और वह रौनक वापस आ जाए, जो हमारे जवानी के दिनों में थी| क्योंकि समय के साथ साथ चेहरे पर झुरिया और झाइयों के आने के कारण चेहरा अपनी चमक खोने लगता है |इसका मेन रीजन बढ़ती उम्र के साथ त्वचा अपनी नमी खोने लगती है| इसके कारण चेहरे पर फाइनलाइन और रिंकल हो जाते हैं |35 से 40 साल के लोगों को अक्सर इस समस्या का सामना करना पड़ता है |

मगर आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आजकल की भागती लाइफस्टाइल तनाव फ्रस्ट्रेशन और चिंता के कारण ना सिर्फ बढ़ती उम्र में बल्कि युवाओं में भी एजिंग की समस्या सामने आने लगी है |हालांकि कम उम्र में त्वचा खुद से रिपेयर होने की क्षमता रखती है, मगर फिर भी चेहरे पर एजिंग के निशान चिंता दे जाते हैं |

धीरे-धीरे बढ़ती उम्र का असर जो हमारे चेहरे पर नजर आता है उसके कारण सबसे पहले आंखों के नीचे की स्किन सिकुड़ कर ढीली हो जाती है ,फिर आंखों के किनारे और होठों के पास की स्किन भी सिकुड़ने लगती है और सर पर हल्की लाइन में नजर आने लगती है| उसे नजरअंदाज ना करते हुए यदि हम सही समय पर एजिंग क्रीम का इस्तेमाल शुरू कर दे तो यह क्रीम हमारी त्वचा पर पड़ने वाले उम्र के प्रभाव को कई सालों तक स्थगित कर सकती हैं| वैसे तो बाजार में कई सारी एंटी एजिंग क्रीम उपलब्ध है नियमित तौर से यदि एंटी एजिंग क्रीम का इस्तेमाल किया जाए तो यह हमारी त्वचा की नमी को बरकरार रखकर उसका रूखापन दूर करती है और त्वचा में इलास्टिसिटी मेंटेन करती है |

मगर यदि उपयोग के बाद भी एंटी एजिंग क्रीम के फायदे ना दिखे तो निराशा होती है |क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? उस का मेन कारण अपनी त्वचा के अनुसार एंटी एजिंग क्रीम का चयन करना नहीं होता है |

अब हमारे सामने यह प्रश्न उठता है कि हमारे लिए बेस्ट एंटी एजिंग क्रीम कौन सी होगी? इसके लिए बेहतर होगा कि आप अपनी क्रीम का चयन अपनी त्वचा के हिसाब से ही  करें ,तो बेहतर रहता है |इन क्रिमो के नियमित इस्तेमाल से आपको इवन स्किन टोन और ग्लोइंग स्किन भी मिलती है|

1- बायोटिक विजिबल एजलेस मोइस्चराइजर- जब हम एडवांस आयुर्वेदा की बात करते हैं ,तो हमारे दिमाग में बायोटिक का नाम जरूर आता है| बायोटिक विजिवल एजलेस मॉइशरायजर मे शुद्ध केसर ,बादाम और पिस्ता के तेल के साथ-साथ हल्दी का अर्क भी मौजूद है |यह सारी चीजें हमारी त्वचा में निखार लाने के लिए काफी पहले से उपयोग में ली जाती है |इस क्रीम के नियमित उपयोग से झुर्रियां कम हो सकती है| यह क्रीम त्वचा की कोशिकाओं को पुनर्जीवित कर सकती है और डार्क लाइन व त्वचा पर वक्त से पहले बुढ़ापे के लक्षणों को कम करने में मदद करती है |इसके मेकर के अनुसार यह त्वचा को गहराई से पोषण देती है और आसानी से स्किन में एबजॉब हो जाती है| पूरी तरह से आयुर्वेदिक होने के कारण इसमें कोई भी हानिकारक केमिकल नहीं है| इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा काले धब्बे और कील मुहांसों से मुक्त होकर शाइनी हो जाती है| मगर कुछ लोगों को यह क्रीम थोड़ी सी ऑयली लगती है ,अत्यधिक संवेदनशील या ऑइली स्किन वाले लोग यदि इसे उपयोग में लाए तो उन्हें पिंपल की शिकायत हो सकती है, इसलिए इस्तेमाल से पूर्व एक पेच टेस्ट जरूर करें|

2- हिमालय हर्बल एंटी रिंकल क्रीम- हिमालया भी पूरी तरह से एक आयुर्वेदिक कंपनी है |हिमालया ने हाल ही में अपनी हर्बल एंटी रिंकल क्रीम बाजार में लॉन्च की है |यह क्रीम न सिर्फ त्वचा पर मौजूद फाइनलाइन को कम करने में मददगार है, बल्कि यह त्वचा को हाइड्रेट रखकर उसके रूखे तुमको कम करती है| इस क्रीम में मौजूद एलोवेरा और अंगूर त्वचा को पोषण देते हैं |इस क्रीम की खास बात यह है कि यह क्रीम नॉर्मल से ड्राई स्किन के लिए उपयुक्त है| साथ ही साथ   इसमें पैराबेन और कोई मिनरल ऑयल नहीं है| इस कारण हाइपोएलर्जीक यानी कि एलर्जी होने का खतरा नहीं के बराबर है| और सबसे खास बात अन्य एंटी एजिंग क्रीम की तुलना में यह क्रीम काफी सस्ती है|

3- लोटस हर्बल यूथ आर एक्स एंटी एजिंग ट्रांसफॉर्मिंग क्रीम- लोटस हर्बल की एंटी एजिंग क्रीम का दावा है, कि यह फाइनलाइन और झुर्रियों को कम करने के साथ-साथ व्यक्ति को खूबसूरत और जवा दिखाने में भी मदद कर सकता है| यह आपकी त्वचा से दाग धब्बों को कम करके त्वचा को हाइड्रेट बनाता है |जिससे कि त्वचा नर्म, मुलायम, चमकदार और जवा नजर आती है| यह क्रीम टैनिंग को भी कम करता है |इस क्रीम में मौजूद जिंसेंग ,अदरक और मिल्क पेप्टाइड त्वचा के कोलेजन को बढ़ाने और इलास्टिसिटी मेंटेन रखने में काफी मददगार होता है| इस क्रीम की सबसे खास बात यह है कि इसमें तेल नहीं है |इस कारण यह चिपचिपी नहीं है| इसलिए यह कॉन्बिनेशन स्किन के साथ-साथ ड्राई स्किन के लोगों के लिए भी फायदेमंद है|

4- लॉरिअल परिस स्किन परफेक्ट 30 प्लस एंटी फाइन लाइंस क्रीम- अपने नाम के अनुसार लॉरिअल कि यह क्रीम नियमित इस्तेमाल करने से त्वचा बेदाग और जवा तो नजर आती ही है, त्वचा पर मौजूद फाइनलाइन को कम कर कर चमकदार और निखरी हुई बनती है| इसमें मौजूद प्रोकॉलेजन त्वचा मैं मौजूद फाइनलाइन को प्रभावी रूप से कम करता है| मृत त्वचा को पुनर्जीवन देकर यह सूर्य की हानिकारक अल्ट्रावायलेट रेज से आपकी त्वचा को बचाती है| साथ ही इसमें कई सारे विटामिंस भी मौजूद है जो त्वचा की क्वालिटी को इंप्रूव करते हैं|

5- ओले टोटल इफेक्ट्स एंटी एजिंग मॉइशरायजर spf15- कई बार हम खूबसूरत तो दिखना चाहते हैं मगर महंगी क्रीम हमारे बजट में नहीं आ पाती है |ऐसे में यदि आप अपने बजट में कोई अच्छी और सस्ती एंटी एजिंग क्रीम ढूंढ रही है, तो ओले टोटल इफेक्ट्स एंटी एजिंग मॉइसराइजर एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है |कई सारे मल्टीविटामिन के साथ इस क्रीम में ग्रीन टी एक्सट्रैक्ट भी है| जो चेहरे की उम्र को बढ़ने से रोकता है |इसे चेहरे के साथ-साथ आप गले पर भी अप्लाई कर सकते हैं| बारीक रेखाएं, झाइयां ,चेहरे की झुर्रियां ,काले धब्बे आदि कम होते है ओर स्किन टोन ब्राइटर होकर इवन हो जाता है|

6- गार्नियर की रिंकल लिफ्ट एंटी एजिंग क्रीम- गार्नियर कंपनी अपनी बेहतरीन प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है| कम समय में इसने मार्केट में अपनी अच्छी पकड़ बनाई है | गार्नियर की रिंकल लिफ्ट क्रीम में कई सारे प्राकृतिक तत्व जैसे कि चेरी, बिलबेरी का अर्क और अदरक आदि मौजूद है |इन प्राकृतिक तत्वों के कारण यह त्वचा को जवां रखने की प्रक्रिया में सुधार करती है और झुर्रियों ,फाइनलाइन और रिंकल्स को कम करते हुए स्किन को  मॉसचराइज भी करती है| अच्छे मॉचराइजर के कारण यह डे टुडे लाइफ के लिए अच्छी है| त्वचा में आसानी से अवशोषित हो जाने के कारण यह त्वचा की इलास्टिसिटी भी मेंटेन रखती है|

7- मामाअर्थ ओवरनाइट रिपेयर नाइट क्रीम- मामा अर्थ की ओवरनाइट रिपेयर नाइट क्रीम हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त हो सकती है |इसमें बादाम के तेल के साथ-साथ केसर और डेज़ी का अर्क मौजूद है| इन सामग्रियों की मदद से यह क्रीम बढ़ती उम्र के लक्षणों को तो कम करने में कारगर साबित होती ही है| साथ ही एज स्पॉट को कम कर कर त्वचा को चमकदार बनाने में भी मदद करता है| इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें पेराबेंस का उपयोग नहीं किया गया है और ना ही किसी प्रकार के मिनरल ऑयल का| इसलिए इस क्रीम के रेगुलर इस्तेमाल करने के बावजूद भी त्वचा पर मुहासे होने का खतरा ना के बराबर रहता है|

नोट -ऊपर लिखी सारी जानकारी इंटरनेट और प्रोडक्ट पर दिए गए रिव्यु के आधार पर लिखी गई है| किसी भी क्रीम का उपयोग करने के पहले एक बार पेच टेस्ट जरूर कर ले |इसके लिए आप कुछ देर अपने हाथों पैरों पर यह क्रीम लगाकर इंतजार कर कर देखिए |यह भी किसी तरह की जलन होती है तो इस क्रीम का इस्तेमाल ना करें| क्योंकि हर स्किन टाइप के लिए अलग-अलग तरह की क्रीम सूट करती है |

विनीता मोहता विदिशा



Previous Post Next Post